महाराष्ट्र में कोरोना के 162 नए मामले, कुल संख्या हुई इतनी
April 9, 2020
पुणे, महाराष्ट्र में आज कोरोना के 162 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1297 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
सूत्रों ने बताया कि यह राज्य में एक दिन का अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है और इनमें से 143 अकेले मुंबई के हैं। कोरोना के जो अन्य मामले पाए गए हैं उनमें कल्याण- डोंबीवली से चार, पुणे और औरंगाबाद से तीन तीन, पिंपरी चिचंवाड़ और नवी मुंबई से दो दो और
यवतमाल,ठाणे शहर, मीरा भायंदर, बसाई-विरार और सिंधुदुर्ग से एक एक मामला शामिल है। सूत्रों ने बताया कि कल तक राज्य में इससें 72 लोगों की मौत हो गई थी।