वॉल्वो बसों में फ्री वाईफाई सुविधा शुरू

volvoलखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम  शुक्रवार से वातानुकूलित (एसी) वॉल्वो बसों में फ्री वाईफाई की सुविधा शुरू कर दिया है। पहले चरण में पांच वॉल्वो बसों के यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे। लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के चारबाग बस अड्डे से रात आठ बजे, नौ बजे, 9.15 बजे व 10.00 बजे और बहराइच से चलकर वाया लखनऊ, जयपुर होकर अजमेर जाने वाली शाम 7.35 बजे की वॉल्वो में यात्रियों को रिलायंस 4जी की फ्री वाईफाई सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि फ्री वाईफाई डोंगल को  वॉल्वो बसों में स्थापित करा दिया गया है। सिंह ने कहा कि यात्रियों को फ्री वाईफाई सुविधा के लिए कंडक्टर से पासवर्ड लेना पड़ेगा। इन बसों में चार लखनऊ से दिल्ली और एक बहराइच से अजमेर रूट की वॉल्वो शामिल हैं। जबकि पखवारे भर में दस अन्य एसी बसों में फ्री वाईफाई शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नवम्बर के पहले हफ्ते में दिल्ली की पांच अन्य वॉल्वो और पांच दूसरे रूट पर चलने वाली एसी बसों में भी फ्री वाईफाई शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button