दोस्तों का आपस में विवाद होने पर एक की हत्या

बड़वानी ,  मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के एक टॉकीज के पास तीन दोस्तों में विवाद होने पर एक युवक की हत्या कर दी गयी।

डीएसपी कुंदनसिंह मंडलोई ने बताया कि तरुण कोली, इमरान उर्फ अप्पू और अफजल तीनों आपस में अच्छे दोस्त थे और उनका प्रतिदिन साथ में उठना बैठना होता था । कल देर रात अंजड़ के श्रीकृष्ण चौराहे टॉकीज के पास इन तीनों का अचानक किसी बात विवाद हो गया। उसी के चलते 28 वर्षीय अफजल कुरैशी पर इमरान उर्फ अप्पू निवासी झाड़ू गली बड़वानी और तरुण कोली निवासी अंजड़ ने पहले उसकी पिटाई की और फिर धारदार हथियार से गुप्तांग पर हमला कर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि करीब 100 मीटर दूर स्थित पुलिस थाने से तत्काल पुलिसकर्मियों ने पहुंच कर घायल को अंजड़ के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे 16 किलोमीटर दूर बड़वानी स्थित जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बड़वानी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी गई है।

घटना के चलते मृतक के परिजन आक्रोशित हैं और उन्होंने शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Related Articles

Back to top button