अल्माटी, कजाखस्तान में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1685 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,153 पहुंच गई।
देश में कोरोना वायरस अंतर्विभागीय आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी। आयोग के अनुसार पिछले सप्ताह के दौरान प्रतिदिन 1,600 से 1,800 के बीच मामले सामने आ रहे थे जो कि सोमवार को घटकर 1,499 रह गए थे।
आयोग ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा, “हमने कोरोना वायरस से संक्रमित 1,685 नए मामले दर्ज किए हैं जिनमें से 942 मामले लक्षण वाले तथा 743 बिना लक्षण वाले हैं।” देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 610 पर पहुंच गई है।
नए मामलों में से अल्माटी में 241, ईस्ट कजाखस्तान क्षेत्र में 238 और नूर-सुल्तान में 213 मामले हैं।