मोरक्को में कोरोना के 1692 नए मामले, कुल संक्रमित 92016


रबात, मोरक्को में कोरोना वायरस के 1692 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 92016 हो गयी जबकि इस दौरान 38 और मौतें हुई है जिससे मृतकों का आंकड़ा 1686 हो गया है।
स्वास्थ मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि मोरक्को में 1921 औऱ मरीजों के संक्रमणमुक्त होने से ठीक होने वालों की संख्या 72968 हो गयी है। यहां मृतक दर 1.8 फीसदी है जबकि स्वस्थ दर 79.3 फीसदी है। मोरक्को में फिलहाल 261 मरीजों की हालत गंभीर है।