Breaking News

तुर्की में कोरोना संक्रमण के 1,693 नये मामले

अंकारा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से जूझ रहे तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण के 1,693 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,143 हो गयी है जबकि इस दौरान 66 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,080 हो गयी।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1,311 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। तुर्की में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है और आंकड़ा बढ़कर 2,99,679 हो गया है।

तुर्की में गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।

गौरतलब है कि तुर्की में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था।