रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली के बछरांवा इलाके में बैंकों के एटीएम से लूट करने वाले शातिर गिरोह के तीन हिस्ट्रीशीटर सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे के आसपास रायबरेली के बछरांवा इलाके में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एटीएम से लूट करने वाले शातिर गिरोह के तीन सदस्यों को हरदोई शारदा नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि बछरांवा के थाना प्रभारी ब्रजेश राय रात को चेकिंग अभियान चला रहे थे कि तभी उन्हें यह पुख्ता सूचना मिली कि एक आपराधिक मुकदमे के वांछित इस इलाके से गुजरने वाले है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने थुलेंडी और चुरवा के चौकी इंचार्ज को हरदोई पुलिया पर पिकेट लगा कर चेकिंग हेतु भेजा । एसओजी टीम का भी सहयोग लिया गया और मारुति कार से भाग रहे तीनों हिस्ट्रीशीटर राघवेंद्र यादव (25), रवि यादव (30) निवासी प्रतापगढ़ और रंजीत कुमार सरोज (33) निवासी प्रयागराज को रोकने का प्रयास किया।
मगर उन्होंने पुलिस दल के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। भागते समय उनकी गाड़ी हरदोई शारदा नहर पटरी के पास फंस गई। लेकिन आरोपियों ने उसके बाद भी पुलिस व एसओजी टीम पर गोलीबारी की जवाब में पुलिस दल ने भी गोलियां चलाई जोकि आरोपियों के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों से पता चला कि राघवेंद्र के ऊपर करीब 17 आपराधिक मुकदमें हैं तथा शेष के ऊपर भी आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं। यह लोग एटीएम से कार्ड बदल कर दूसरों के पैसे निकाल लेते थे। ऐसी कई घटनाएं रायबरेली कोतवाली और बछरांवा इलाके की पता चली है जिसमे इन्होंने एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी को भी अपना शिकार बना डाला था और उसके साथ मारपीट भी की थी।
पुलिस इनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड और मामलों की तथा इनके गिरोह की जानकारी प्राप्त कर रही है। तीनों आरोपियों को घायल होने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।