Breaking News

17 और मौतें, लगातार छठे दिन भी नये मामलों का नया रिकार्ड

गांधीनगर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 17 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1962 हो गया है तथा इसके 735 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इससे संक्रमितों की कुल संख्या 36860 पर पहुंच गयी है।

इससे पहले के पांच दिनों में क्रमश: 725, 712, 687, 681 और 675 नये मामले आये थे और आज लगातार छठे दिन इसमें बढ़ोत्तरी ही दर्ज की गयी है। आज नये मामलों के मामले में हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने लगातार तीसरी बार और कुल मिला कर पांचवी बार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। पिछले कुछ दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि अहमदाबाद में इनकी संख्या कुछ कम हो रही है।

पिछले 24 घंटे में 423 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 26323 हो चुका है। आज सात मौतें अहमदाबाद, छह सूरत, दो अरावल्ली और एक-एक बनासकांठा और खेड़ा में हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 240 अहमदाबाद, पांच वडोदरा और 86 सूरत के हैं। अब सक्रिय मामले 8573 हैं जिनमें से 69 वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 418464 लोगों की जांच की गयी है जबकि 272664 लोग क्वारंटीन में हैं।