Breaking News

तुर्की में कोरोना के 1708 नए मामले, कुल 146457 संक्रमित

अंकारा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से जूझ रहे तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण के 1708 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 146457 हो गयी है जबकि इस दौरान 48 लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4055 हो गयी है।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोका ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान 38,565 नमूनों की कोरोना जांच की गयी। देश में अब तक 15,47,389 कोविड-19 जांच हो चुकी हैं।

तुर्की में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है और आंकड़ा बढ़कर 106,133 हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2103 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। तुर्की में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था।