यूएई में फंसे 173 कन्नड प्रवासी चार्टर्ड उडान से पहुंचे

मेंगलुरु, वैश्विक महामारी कारोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फंसे 173 कन्नड प्रवासी यहां एक चार्टर्ड विमान से मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।

सोमवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कर्नाटक खेल एवं संस्कृति क्लब (केएससीसी) की ओर चार्टड विमान का प्रबंध किया गया जो रविवार रात मंगलुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। केएससीसी पहला खेल और संस्कृति क्लब है जिसने यूएई में फंसे कन्नड प्रवासियों को लाने के लिए चार्टर्ड विमान को प्रबंध किया।

केएससीसी के प्रबंघक शफी ने कहा चार्टर्ड विमान से लाए गए 173 यात्रियोें में 29 गर्भवती महिलाएं, 16 बच्चे, पांच मृतकों के शव सहित अन्य यात्री शामिल है। हवाई अड्डे पर यूएई में सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया था।

विमान से प्रस्थान होने से पहले यात्रियों के कोरोना वायरस के रेपिड परीक्षण किए गए थे और कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत यहां सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य क्वारंटीन की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button