औरंगाबाद, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,769 नए मामले सामने आए है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटो के दौरान यहां 43 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
जिला मुख्यालायों से एकत्र आंकड़ों के अनुसार, आठ जिलों में नांदेड़ कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां कोरोना से आठ लोगों की मौत हुई है और 393 नए मामले सामने आए है।
वहीं बीड में आठ मौत और 294 मामले, उस्मानाबाद में सात मौत और 113 मामले, औरंगाबाद में छह मौतें और 314 मामले, परभणी में छह मौते और 115 मामले, लातूर में पांच मौत और 313 मामले, हिंगोली में दो मौत और 48 मामले तथा जालना में एक मौत और 179 मामले सामने आए है।