जयपुर, राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 1770 नये मामले सामने आने के साथ ही बुधवार को इसकी संख्या बढ़कर दो लाख तीन हजार 990 हो गई वहीं नौ और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1945 पहुंच गया है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 320, जोधपुर में185, बीकानेर में 179, अलवर मे 145, अजमेर में 125 सामने आये। इसके अलावाउदयपुरमें 45, पाली में 54, कोटा में 72, नागौर में 65, जालोर में 42, सीकर में 98, झुंझुंनू में 46, भरतपुरमें 45, बाड़मेर में 34,डूूंगरपुर में 28, दौसा में 37, डूंगरपुर एवं टांेम में 28-28, श्रीगंगानगर में 72, हनुमानगढ़ में 16, हनुमानगढ में 16, कीरेली में 13, राजसमंद में 11, सिरोही में 14,जैसलमेर में तीन एवं बारां मे दो नये मामले सामने आये।
राज्य में अब तक 38 लाख छह हजार 335 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैम्पल लिये जा चुके हैं जिसमें से 35 लाख 99 हजार 886 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी वहीं दो लाख तीन हजार 990 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। 2459 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकि है तथा 16 हजार 323 एक्टिव मामले है।