जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के नेतृत्व में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सर्वोदय इन्टर कालेज खुदौली में आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को मतदाता पंजीकरण के लिए जागरुक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि कालेज में अध्ययनरत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी युवक-युवतियों का मतदाता सूची में नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें। मतदाता बनने के लिए फार्म-6 के माध्यम से आवेदन करायें। तथा मतदाता सूची में यदि मृतक का नाम दर्ज है तो उनके नाम निकालने हेतु फार्म-7 भरवाये, तथा शिफ्टेड मतदाता या जिनका नाम मतदाता सूची में पहले से कही हैं और अब वे किसी अन्य शहर/ विधानसभा/पोलिंग बूथ पर वोटर बनना चाहतें हैं तो फार्म 8 भरकर आवेदन कराये।
प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि आज ही मतदाता के रुप में अपना नाम पंजीकृत करें और लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में भागीदारी बने। लोगों की सुविधा हेतु कालेज में मतदाता पंजीकरण कक्ष खोला गया है। जिसमें वोटर बनने के लिए जागरुक किया जा रहा है। तथा विशेष तिथियों 4, 5, 25, 26 नवम्बर व 2, 3 दिसम्बर को बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर दावे व आपत्तियां प्राप्त करेगी। उन्होंने समस्त छात्र छात्राओं से कहाँ कि ये सुनिश्चित करें कि उनके परिवार के 18 वर्ष से ऊपर सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है और जिनके नाम सम्मिलित नहीं हैं, उनके नाम सम्मिलित किये जाने हेतु समय से आनलाइन या आफलाइन आवेदन कराये।
स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का अभियान 27 अक्टूबर से चल रहा है जो कि 9 दिसम्बर 2023 तक चलेगा। इसलिए महिला, पुरुष, दिव्यांग, तृतीय लिंग व युवा जो दिनांक 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले हो या जिनका नाम वोटर लिस्ट में छूटा हो वे अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराये। आवेदन बीएलओ के माध्यम से करें एंव वोटर सर्विस पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं, तथा पहले से पंजीकृत वोटर मतदाता सूची में अपना नाम भी जांच सकते है। उन्होंने सभी डिग्री व इन्टर कालेज से अपील किया कि अपने कालेज में मतदाता पंजीकरण कक्ष स्थापित करके मतदाता पंजीकरण अभियान में सहयोग प्रदान करें।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, नोडल अजय कुमार, विनोद मिश्रा, प्रशांत मिश्र, अशोक मौर्य, वीरेंद्र कुमार, मिथिलेश द्विवेदी, राजेश यादव, रेखा यादव सुगीता सिंह, किरन सिंह, सर्वोदय इन्टर कालेज, वासुदेव तपेश्वरी, आदर्श भारतीय महाविद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहें।