राजनांदगांव,छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कोरोना वायरस के आज 18 नए संक्रमित मिलने के बाद यहां कुल प्रभावितों की संख्या बढ़कर अब 237 तक पहुंच गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 18 नए संक्रमितों में शहर के लखोली वार्ड से 8, गंज चौक से 1, कंचनबाग वार्ड से 1 तथा जिले के आदिवासी वन बाहुल्य नक्सल क्षेत्र के जिले के मोहला विकासखंड क्षेत्र से दो तथा मानपुर विकासखंड क्षेत्र से 1 एवं खैरागढ़ क्षेत्र से दो संक्रमित मरीज सामने आये हैं। कल तक जिले में कुल 219 संक्रमित प्रकरण पाये गये थे, जो बढ़कर अब 237 तक पहुंच गए हैं।
इनमें अब तक दो की मौत हो चुकी है। जो आपस में पिता पुत्र थे। वहीं, कल 11 डिस्चार्ज किये गये। वर्तमान में 117 मरीज एक्टिव कोविड 19 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। आज जो 18 प्रकरण संक्रमित सामने आये हैं। सभी को स्थानीय पेण्ड्री स्थित जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है। कलेक्टर टोपेश्वर कुमार वर्मा ने कल ही कड़े निर्देश जारी कर आज और कल टोटल लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं।