सागर में 18 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव

सागर, मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 18 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज मिले नए मरीजों में 7 मकरोनिया, एक परकोटा, एक अटा, एक संतरविदास वार्ड, एक लक्ष्मीपुरा वार्ड, एक सूबेदार वार्ड, एक बम्होरी दुर्जन बीना, एक दीनदयाल वार्ड खुरई, एक कैंट, एक राजीवनगर वार्ड एवं एक बड़ा बाजार सागर निवासी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button