भुवनेश्वर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओडिशा के बोलांगीर में 16 जनवरी को जनसभा को संबोधित करने के दो दिन बाद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 18 जनवरी को इस राज्य के दौरे पर आएंगे।
ओडिशा प्रभारी और भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा, ‘‘शाह 18 जनवरी को कटक में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि शाह कटक में इस तरह की पांच बैठकों में शामिल होंगे। भाजपा के मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव हारने के बाद शाह का ओडिशा का यह पहला दौरा है।
शाह ने राज्य में 147 में से कम से कम 120 विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य दिया था। इससे पहले 24 सितंबर को शाह ने पुरी में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाग लिया था और बीजद सरकार तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 दिसंबर और पांच जनवरी को ओडिशा का दौरा किया था। मोदी का 16 जनवरी को फिर से राज्य के दौरे पर आने का कार्यक्रम है।