जकार्ता , इंडोनेशिया में कोरोना महामारी से अब तक 180 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं। इंडोनिशियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक इनमें 92 जनरल प्रैक्टिशनर, 86 विशेषज्ञ और दो आवासीय डॉक्टर शामिल हैं।
सबसे अधिक पूर्वी जावा में 38 और इसके बाद जकार्ता में 27, उत्तरी सुमात्रा में 24, मध्य जावा मे 15 और पश्चिमी जावा में 12 डॉक्टरों की मौत हुई है।
इंडाेनेशिया में कोरोना संक्रमण के अब तक 5,27,999 मामले सामने आये हैं और 4,41,983 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 16,646 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।