पेरिस हमलों का मास्टरमाइंड मारा गया

paris-attack-mastermपेरिस हमलों का मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाऔद मारा गया.आठ घंटे चले एनकाउंटर के बाद सेंट डेनिस में बुधवार को मारा गया आतंकी पेरिस हमलों का मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाऔद ही था। एनकाउंटर खत्म होने के 24 घंटे बाद गुरुवार को पेरिस की पुलिस ने इसकी पुष्टि की। अब्देलहामिद अबाऔदके स्किन के सैम्पल टेस्ट किए गए। इसके बाद मास्टरमाइंड की मौत की बात कन्फर्म की गई है। किसी आतंकी हमले के बाद यह अब तक की सबसे तेज जवाबी कार्रवाई है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बुधवार तड़के पेरिस के पास सेंट डेनिस के एक अपार्टमेंट में रेड डाली थी। पुलिस को अबाऔद के छिपे होने की इन्फॉर्मेशन मिली थी। करीब घंटेभर के एनकाउंटर के बाद एक महिला ने खुद को बम से उड़ा लिया। पर फायरिंग जारी रही। यह आठ तक घंटे चली। इस बीच एक आतंकी ने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने बताया कि ये लोग फिर आतंकी हमले की तैयारी में थे। इनके सात मददगार गिरफ्तार किए गए हैं।

आतंकी हमलों के बाद फ्रांस के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर हमले को लेकर सतर्क किया है। फ्रेंच पीएम मैनुअल वॉल्स ने कि आतंकी हमले के लिए केमिकल और बायोलॉजिकल वीपन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। पार्लियामेंट में फ्रांस में इमरजेंसी को बढ़ाए रखने की डिबेट के दौरान उन्होंने कहा कि यूरोप के सभी देशों को एयरलाइंस पैंसेजर्स की इन्फोर्मेशन शेयर करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button