Breaking News

मराठवाड़ा में कोरोना के 1805 नये मामले

औरंगाबाद,, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1805 नए मामले सामने आए हैं तथा इस दौरान 39 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस दौरान सबसे अधिक लातूर में नौ लोगों की मौत और 414 नये मामले दर्ज किये गये। इसके बाद उस्मानाबाद में सात की मौत और 128 नये मामले, औरंगाबाद में छह की मौत और 409 नये मामले, नांदेड़ में 362 नये मामले और छह की मौत, परभणी में 124 नये मामले और छह की मौत, बीड में पांच की मौत और नये 126 मामले , जालना में 164 नये मामले और हिंगोली में 27 नये मामले दर्ज किये गये।