बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 182 नये मामले
April 13, 2020
ढाका, बंगलादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 182 नये मामले सामने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 803 हो गयी है और पांच संक्रमितों की मौत साथ ही इससे मरने वालों का आंकड़ा 39 हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने सोमवार को ऑन लाइन प्रेस ब्रीफिंग में कहा,“ पिछले 24 घंटो में सोमवार को स्थानीय समयानुसार 0800 तक 182 नये मामले की रिपोर्ट आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 803 हो गयी है।” आठ मार्च को पहले तीन लोगों में कोरोना संक्रमित मामलों की घोषणा के बाद 24 घंटों के दौरान बंगलादेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
श्री मलिक ने कहा,“ हमारे यहां सोमवार को कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत होने के साथ इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गयी है।” उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1570 व्यक्तियों के नमूनों की जांच की गयी।