नई दिल्ली, सोने की कीमतें गिरकर 32,500 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव तक आने की उम्मीद लगाई जा रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में आई तेजी के बाद निवेशकों का रुझान सोने में कम हो सकता है. साथ ही, भारतीय रुपये में आई मज़बूती के चलते भी सोने की कीमतों पर दबाव रहेगा.
सोना हुआ 1865 रुपये सस्ता- 20 फरवरी को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 34975 रुपये प्रति दस ग्राम थे. वहीं, अब कीमतें गिरकर 33,110 रुपये (15 मार्च का भाव) प्रति दस ग्राम पर आ गई है. इस लिहाज से अबतक दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1865 रुपये तक सस्ता हो गया है.
आगे क्या होगा-एसकोर्ट सिक्योरिटी के हेड आसिफ इकबाल ने बताया कि घरेलू जूलर्स की ओर से सोने की डिमांड में लगातार गिरावट आ रही है. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेड वॉर को लेकर चिंताएं कम हो रही है. इसीलिए सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है.आसिफ का मानना है कि डॉलर भी अब अन्य करेंसीज़ के मुकाबले कमज़ोर हो रहा है. इसीलिए सोने की कीमतें गिर रही है. अगले 15 दिन भी सोने की कीमतों में दबाव बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में 10 ग्राम सोने की कीमतें 32,500 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकती है.