मेक्सिको सिटी, मेक्सिको में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 188 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13699 हो गई है।
मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में इस दौरान इस संक्रमण के 3484 नये मामले दर्ज किये गये और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 117103 हो गई। यहां शनिवार को कोविड-19 से 3593 नये मामले दर्ज किये गये थे तथा 341 लोगों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के महामारी केंद्र के निदेश जोस लुइस अमोला ने ट्वीट कर कहा, “कोरोना से अब तक 13699 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।” स्वाथ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के 19629 सक्रिय मामले हैं तथा 1175 संदिग्ध मौत की जांच की जा रही है।