जीडीपी के मजबूत आंकड़ों से नये शिखर पर शेयर बाजार

मुंबई, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मजबूत आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में अच्छी तेजी देखी गयी और सेंसेक्स तथा निफ्टी-50 सूचकांक नये शिखर पर पहुंच गये।
सेंसेक्स 359.25 अंक की बढ़त में 86,065.92 अंक पर खुला और 86,159.02 अंक तक पहुंच गया जो इसका उच्चतम स्तर है। खबर लिखे जाते समय यह 251.66 अंक (0.29 प्रतिशत) ऊपर 85,958.33 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक भी 122.85 अंक चढ़कर 26,325.80 अंक पर खुला जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। खबर लिखे जाते समय 70.05 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त में 26,273 अंक पर था।
पिछले सप्ताह शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जीडीपी में 8.2 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गयी। इससे पहले पहली तिमाही में भी वृद्धि दर 7.8 फीसदी रही थी। अनुमान से कहीं ज्यादा मजबूत आंकड़े आने से निवेशक उत्साहित हैं।
ऑटो, बैंकिंग, वित्त, आईटी और धातु समूहों के सूचकांक हरे निशान मे रहे। एफएमसीजी और फार्मा सेक्टरों पर दबाव देखा गया।
सेंसेक्स की बढ़त में कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी का योगदान सबसे ज्यादा था। आईटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर गिरावट में थे।





