वाशिंगटन, अमेरिका के टेनेसी स्टेट में आये भीषण तूफान से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी है और कई इमारतों को भी नुकसान पंहुचा है।
आपातकाल प्रबंधन के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। द टेनेसी अखबार ने आपातकालीन प्रबंधन सामुदायिक संबंध अधिकारी मैगी हन्नान के हवाले से बताया कि टेनेसी के चार काउंटी क्षेत्रों में आये तूफ़ान के कारण 19 लोगों की मौत हो गयी है।
उन्होंने बताया कि तूफ़ान इतना भीषण था कि उसकी वजह से 40 इमारतों को भी नुकसान पंहुचा है और कई हजारों घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की बिजली काट दी गयी है। सबसे अधकि प्रभाव वाली काउंटियों में डेविडसन, विल्सन और पुतनाम शामिल हैं।
नैशविले के मेयर जॉन कूपर ने द टेनसियन को बताया कि राज्य की राजधानी में भी क्षति हुई है और टेनेसी में आपातकाल स्थिति घोषित कर दी गयी है। इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि वह स्टेट में हुए नुकसान पर लगातार नजर बनाये हुए है।