Breaking News

19 और मौतें, रिकार्ड 681 नये मामले, कुल आंकड़ा 34 हजार के पार

गांधीनगर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 19 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1888 हो गया है तथा इसके 681 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इससे संक्रमितों की कुल संख्या 34001 पर पहुंच गयी है।

इससे पहले कल 675 नये मामलों का सर्वाधिक आंकड़ा सामने आया था जो आज दूसरे दिन ही पार हो गया। आज नये मामलों के मामले में सूरत एक बार फिर सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद से आगे रहा। यह दूसरा मौका है जब ऐसा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि अहमदाबाद में इनकी संख्या कुछ कम हो रही है।

563 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 24601 हो चुका है। आज सात मौतें अहमदाबाद, चार सूरत, दो वडोदरा और जूनागढ़, महेसाणा, पाटन, खेड़ा, वलसाड और सुरेन्द्रनगर में एक-एक हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 161 अहमदाबाद, 103 वडोदरा और सर्वाधिक 205 सूरत के हैं। अब सक्रिय मामले 7510 हैं जिनमें से 68 वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। अब तक कुल 388065 लोगों की जांच की गयी है जबकि 251122 लोग क्वारंटीन में हैं।