पुड्डुचेरी में कोरोना के 19 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 235 हुई


पुड्डुचेरी, केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 17 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 235 तक पहुंच गयी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज कोविड-19 की स्थिति के अनुसार कल शाम कोरोना वायरस के संक्रमण से आठ मरीज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है ओर 226 मामले अभी भी सक्रिय हैं। नये मामलों में से 11 सरकारी मेडिकल कॉलेज और छह जिपमेर में भर्ती थे। अस्पताल में छुट्टी पाने वालों में से छह सरकारी मेडिकल कॉलेज, दो जिपमेर और एक काराईकल सरकारी जनरल अस्पताल से है।
वर्तमान में 168 मरीजों का सरकारी मेडिकल अस्पताल में, 50 का जिपमेर, सात का कराईकल सरकारी अस्पताल और एक का यानम सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना से 383 लोग संक्रमित पाए गए जिसमें से 149 स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। जबकि आठ लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गयी है और 226 सक्रिय मरीजों को अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।