लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) की 19 वर्षीय बाघिन इप्सिता बीमार की देख-भाल में पशुचिकित्सक लगे हैं।
प्राणि उद्यान के निदेशक आर के सिंह ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इप्सिता को वर्ष 2007 में उड़ीसी के नंदनकानन प्राणि उद्यान से लखनऊ लाया गया था, उस समय इसकी आयु छह वर्ष थी। यह बाघिन लगभग 19 वर्ष की है।
उन्होंने बताया कि बाघिन काफी वृद्ध हो गई है और इसी कारण उसका इलाज जारी है और पशुचिकित्सक एवं कीपर इसकी दिन-रात देखभाल कर रहे है। उन्होंने बताया कि अस्वस्थ होने के कारण दिसम्बर 2018 में इसके बाड़े से वन्य जीव चिकित्सालय में लाया गया था। बाघिन के स्वस्थ हो जाने के बाद भी इसकी आयु को देखते हुए पशुचिकित्सकों के परामर्श एवं सलाह के अनुसार इसेे वन्य जीव चिकित्सालय में ही रखा गया है, जिससे बढ़ती आयु में इसकी देखरेख एवं चिकित्सा भली-भांति हो सके।