लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 1903 लोगों का चालान किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार देर शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन आरोरा के निर्देश पर आज लखनऊ शहर के चिन्हित 10 चौराहो/तिराहो पर दुबग्गा, आलमबाग, चारबाग, बाराबिरवा, अहिमामऊ, कमता, खुर्रम नगर, हजरतगंज, राणाप्रताप व मेडिकल क्रास चैराहा पर यातायात एवं थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त चेकिंग की गई।
यातायात एवं थाना पुलिस टीम ने चौराहे पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर एवं रेड लाइट क्रास ,ओवर स्पीड आदि के सम्बन्ध में वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 919 और तीन सवारी बैठाने पर 49 लोगों का,नो-पार्किंग में किए गए चालान 292 और रेड लाइट जम्प करने पर 126 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा गलत दिशा में चलने वाले 201 के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 68 लोगों का चालान किया गया। ओवर स्पीड़ वाहन चालाने पर नौ लोगों के अलावा अन्य मामलों में 105 लोगों के चालान किए गये ।
उन्होंने बताया कि बगैर कागजात अवैध संचालन करने वाले एक वाहन भी सीज किया गया। इस दौरान जुर्माने के तौर पर पांच लाख 02 हजार 500 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूल किये गये।