औरंगाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में बुधवार को कोराना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के 192 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5,757 पर पहुंच गयी।
जिला प्रशासन सूत्राें के अनुसार कोरोना के नए मामलों में 115 पुरुष और 77 महिलाएं शामिल हैं। नए मामलों में से 116 मामले औरंगाबाद नगरपालिका इलाके से और 76 जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से हैं। विभिन्न कोविड सेंटरों से हालांकि 2,741 मरीज काेरोना मुक्त हो गए और उन्हें जिले के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
जिले में वर्तमान में 2,753 कोरोना के सक्रिय मामले है जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 282 मामले सामने आये थे और इस वायरस के संक्रमण से चार मरीजों की भी मौत हो गयी।