ब्राजील में कोरोना से 1924 की मौत, 30425 संक्रमित

ब्रासीलिया,ब्राजील में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 188 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 1924 हो गयी है और 2105 नये मामले आने से संक्रमित की संख्या बढ़कर 30,425 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोरोना से 188 लोगों की मौत होने के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1924 हो गयी है। इससे पहले यह 1736 थी।

उन्होंने बताया कि महामारी के प्रकोप से सबसे अधिक प्रभावित साओ पाउलो प्रांत में संक्रमित मरीजों की संख्या 11568 है, इसके बाद रियो डी जनेरियो प्रांत में 3944, सेरा में 2386, अमेजनस में 171,9 और पर्नामबुको में 1,683 मामले सामने आये है।

नये आंकड़े जारी होने के कुछ देर बाद स्वास्थ्य मंत्री लुइज हेनरिक मैंडेटा ने घोषणा की कि राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने लॉकडाउन हटाने के उपायों और अर्थव्यवस्था को पुन: सक्रिय करने में मतभेदों चलते उन्हें पद से हटा दिया।

Related Articles

Back to top button