हिन्‍दू महासभा के कार्यकारी अध्‍यक्ष गिरफ्तार

हिन्‍दू महासभा के कार्यकारी अध्‍यक्ष कमलेश तिवारी को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है.prophet-muhammadविरोध कर रहे प्रदर्शनकरियो की मांग थी कि आरोपी हिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष को गिरफ्तार कर फांसी पर लटकाया जाए. इस दौरान लोग नारे लिखी तख्तियां और फांसी का फंदा भी हाथों में लिए हुए थे. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगो को समझने का प्रयास भी किया. इस दौरान कई बार झड़प भी हुई.भीड़ को समझने गए पालिका अध्यक्ष माविया अली माइक कैच करते समय उनके सिर पर लग गया जिससे उन्‍हें चोट भी आई है और इसके बाद उन्‍हें उपचार के लिए निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल तनाव को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है.

सहारनपुर के देवबंद दारुल उलूम के छात्रों का गुस्सा फूट ही पड़ा और सड़कों पर हंगामें के रूप में नज़र आया. लखनऊ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी की एक टिप्पणी के विरोध में ये गुस्सा था.पहले थोड़े छात्रों ने विरोध करना शुरू किया और देखते ही देखते सड़कों पर उतर आए. जहां से जुलूस की शक्ल में लोग प्रदर्शन करते हुए मोहल्ला शाहविलायत को होते हुए खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र से सराय मालियान और वहां से सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे स्थित तलहेड़ी चुंगी जा पहुंचे. यहां छात्रों ने जाम लगा दिया.

Related Articles

Back to top button