1990 का रोमांस देख पाना मुश्किल – गिप्पी ग्रेवाल

मुंबई,  पंजाबी अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म मंजे बिस्तरे एक परिवारिक फिल्म है और इसमें उन्होंने 1990 के दशक के रोमांस को दिखाने की कोशिश की है, जो आजकल बहुत कम देखने को मिलता है। फिल्म निर्माण और अभिनय कर चुके गिप्पी ने कहा, मेरे दिमाग में था कि ऐसी फिल्म बनाऊं, जिसमें शादी और 1990 के दशक के रोमांस को दिखाया जाए, जो आजकल मुश्किल से ही देखने को मिलता है।

यह पंजाबी परंपराओं और संस्कृति से भरपूर है और एक पारिवारिक फिल्म है। बलजीत सिंह देव द्वारा निर्देशित फिल्म मंजे बिस्तरे में सोनम बाजवा, करमजीत अनमोल और जग्गी सिंह जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अपनी भूमिका के बारे में सोनम ने कहा, मेरा रानो का किरदार 1990 की लड़की के जीवन को दर्शाता है, वह एक घरेलू, आत्मविश्वास से भरी प्यारी लड़की है। अपने अनुभव के अनुसार, मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button