2 दिन पहले लापता बालक का शव कुएं में मिला

आगरा,  जिले के जगनेर थाना क्षेत्र में भोपुर गांव से रविवार को गायब हुए एक सात वर्षीय बालक का शव  सुबह एक कुएं में पड़ा मिला।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पता लगा रही है कि कहीं बालक की हत्या तो नहीं की गई है।

भोपुर में रहने वाले अवतार नामक व्यक्ति का बेटा ब्रजेश रविवार को अपने घर के बाहर खेलने के दौरान गायब हुआ था। परिजनों ने उसे बहुत खोजा लेकिन पता न चलने पर उन्होंने जगनेर थाने में बालक के अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी।

मंगलवार की सुबह गांव से दूर एक खेत में स्थित कुएं में लोगों को एक बालक का शव दिखाई दिया। पुलिस को सूचना दी गयी जिसने शव को कुएं से बाहर निकाला। थाना जगनेर के इंस्पेक्टर मणिकांत शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button