Breaking News

मेघालय में कोरोना के 20 सक्रिय मामले

शिलांग, मेघालय में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आया है जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 20 हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एलेक्जेंडर लालू हेक ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज हाल में महाराष्ट्र से ईस्ट खासी हिल्स जिला लौटा था।

श्री हेक ने कहा, “कोरोना संक्रमित व्यक्ति शिलांग में क्वारंटीन में है और उसे कोविड-19 अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा।”

कोरोना संक्रमित नये मरीज के साथ राज्य में अभी तक कोरोना के 34 मामले सामने आए है जिसमें से 13 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए है। एक मरीज की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो गयी तथा 20 सक्रिय लोगों को उपचार किया जा रहा है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 10,343 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें से 9,980 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 330 नमूनों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

दूसरी ओर देश के अन्य हिस्सों में फंसे 13,509 लोग शनिवार शाम को राज्य में लौटे।