20 अक्टूबर तक तैयार हो जायेगा लखनऊ में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
October 5, 2016
लखनऊ, लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम की तर्ज पर लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने की डेड लाइन देदी गई है। 20 अक्टूबर तक ये तैयार हो जाएगा।
137 एकड़ में बने इस स्टेडियम में 71 अकड़ में खेल गतिविधियां होंगी। इसके सञ्चालन के लिए इनका स्पोर्ट्स सिटी प्राइवेट लिमिटेड से 35 साल का अनुबंध भी कर लिया गया है। इस स्टेडियम में लगभग 50 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। स्टेडियम में आगमी 20 अक्टूबर तक सीटें लगाने के निर्देश दिए जा चुके हैं जिसके बाद स्टेडियम ब्लॉक तैयार हो जाएगा। जल्द ही राजधानी में अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुसार डे नाईट मैच खेले जा सकेंगे।
कम्फर्ट के साथ देख सकेंगे मैच दर्शकों के आराम को ध्यान में रखते हुए आरामदायक कुर्सियां स्टेडियम में लगवाई जाएंगी और विकलांग व्यक्तियों के लिए अलग से जगह आरक्षित किया जाएगा। फूड कोर्ट और खाने के हॉल के कॉन्फ्रेंस हाल और लाउन्ज भी बनाया जाएगा। बनेगा क्रिकेट म्यूजियम लॉर्ड्स में स्टेडियम में एमसीसी म्यूजियम है जहां जेंटल मेन गेम के कुछ सबसे हसीन पल आज भी जिंदा है। उसी तर्ज पर लखनऊ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल के कुछ अच्छे पलों की झलक मिलेगी। उम्मीद है कि दिसंबर अंत तक स्टेडियम परिसर में ही इसे तैयार कर लिया जाएगा।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता ओपी मिश्रा ने बताया कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दिनों के अलावा भी लोग घूम सकेंगे। टोकन सिस्टम से टिकट शुल्क लिया जाएगा। इसके साथ ही वहां स्पोर्ट्स आइटम की दुकान भी खोली जाएंगी। पूरे परिसर में सॉफ्ट म्यूजिक चलाने का भी प्रबंध किया जाएगा। लॉर्ड्स जैसे अंतर राष्ट्रीय खेल के मैदान में भी यह सब सुविधाएं है। इन कामों में भी तेजी लायी जाएगी।