Breaking News

2000 रुपए के नोट से भ्रष्टाचार तथा कालेधन की समस्या और बढ़ेगी-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

akhilesh-yadav

आगरा, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 2000 रुपए के नोट से भ्रष्टाचार तथा कालेधन की समस्या और बढ़ेगी। उन्होने कहा कि नोट बन्दी से गरीब, किसान, मजदूर सभी परेशान हैं। इसके कारण लोगों को अभूतपूर्व समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जनता को अपना ही पैसा निकालने के लिए लाइनों में खड़े होकर समय बर्बाद करना पड़ रहा है। इससे देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी है। 2000 रुपए के नोट से भ्रष्टाचार तथा कालेधन की समस्या और बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों और शहरों के विकास हेतु संतुलन बनाकर कार्य कर रही है। विकास के मामले में समाजवादियों का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिये समाजवादी सरकार द्वारा किये गये प्रयासों का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि जनता द्वारा अवसर प्रदान करने पर भविष्य में भी इसी तरह कार्य करते हुये विकास के नये आयाम एवं कीर्तिमान स्थापित किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *