2000 का नकली नोट बाजार में उतरा, आरबीआई को दी गई जानकारी

note1नई दिल्ली, बाजार में कालाधन और जाली नोट के इस्तेमाल को रोकने के उद्देश्य से सरकार ने 500 और 1000 रूपये के नोट पर प्रतिबंध लगाया। लोग नोट बदलवाने के लिए घंटों लाइन में लगे तब कहीं जाकर उन्हें नए नोट मिले वहीं कई लोग ऐसे हैं जिनतक अभी भी नए नोट नहीं पहुंच पाए हैं। लेकिन आपको ये जानकर आश्यर्य होगा कि नकली नोट बनाने वालों के पास ना सिर्फ दो हजार रूपये के नोट पहुंच चुके हैं बल्कि उन्होंने बाजार में 2000 के नकली नोटों को चलाना भी शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आ रहा है जहां एक पान की दुकान पर किसी शख्स ने दो हजार रूपये का नोट दिया जोकि नकली है।

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पान दुकान के मालिक को कैश गिनते समय जब नोट पर शक हुआ तो उन्होंने बैंक जाकर उसकी सत्यता की जांच कराई जिसमें वो नोट नकली निकला। इससे पहले खबर थी कि नोट की फोटो कॉपी चल रही है लेकिन ये नोट की फोटो कॉपी नहीं थी बल्कि इसे छापा गया था। इसका रंग थोड़ा सा फीका है। दुकान के मालिक वंश ने नोट को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जमा करा दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से भी 2000 के नए नोट बरामद हुए थे।

Related Articles

Back to top button