औरंगाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 201 नये मामलों की पुष्टि के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,723 पर पहुंच गयी है।
जिला प्रशासन ने शनिवार को यह जानकारी दी। नये मामलों में से 125 नगर निगम क्षेत्र और 76 ग्रामीण इलाकों से हैं। इन मामलों में 114 पुरुष और 87 महिला शामिल हैं। अभी तक जिले में 2,373 कोरोना वायरस मरीज इस वायरस से मुक्त हो गए है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी हैं, जबकि 234 मरीजों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो गयी है। अभी 2,116 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।
महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित प्रदेश है। प्रदेश में शुक्रवार को 4,841 नये संक्रमित मामलों की पुष्टि होने के बाद कोरोना ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ गया और संक्रमितों की कुल संख्या 1,47,741 पहुंच गयी थी, जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस से 6,931 मरीजों की मौत हो चुकी है।