2016 की मोस्ट अवेटेड फिल्में

2016  हॉलीवुड में जहां सीक्वल का दौर चालू रहेगा वहीं कुछ और भी ऐसी फिल्में हैं जो अपने विषय और नएपन की वजह से ध्यान खींचेंगी. 2016 में सुपरहीरो आपस में ही उलझते दिखेंगे. ओलिवर स्टोर, माइकेल बे और जॉन फेवरियू जैसे बड़े डायरेक्टर भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगे. ‘एंग्री बर्ड्स’ और वारक्राफ्ट जैसे गेम फिल्मों में तब्दील होते दिखेंगे. यानी रंग-बिरंगी फिल्मों का ढेर है. hollywood movies हैं-

1. बैटमैन वर्सेज सुपरमैनः डॉन ऑफ जस्टिस
डायरेक्टरः जैक स्नाइडर
कलाकारः बेन एफलेक, हेनरी कैविल, जेस आइजनबर्ग, एमी एडम्स और गैल गैडो
इस बार मानव जाति के रक्षक कहे जाने वाले बैटमैन और सुपरमैन आपस में उलझ जाएंगे.

2. कैप्टेन अमेरिकाः सिविल वॉर
डायरेक्टरः जो रूसो, एंथनी रूसो
कलाकारः क्रिस ईवान्स, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, स्कारलेट योहानसन
कैप्टेन अमेरिका और आयरन मैंन आपस में भिड़ेंगे तो जाहिर है यह उनके चाहने वालों को अच्छा नहीं लगेगा.

3. द जंगल बुक
डायरेक्टरः जॉन फेवरियू
कलाकारः नील सेठी, स्कारलेट योहानसन, बिल मुरे, इदरिस अल्बा, बेन किंग्सले और क्रिस्टोफर वॉकर
जंगल में एक अनाथ बच्चे का पालन-पोषण भेडिए, भालू और पैंथर मिलकर करते हैं. बेहतरीन ग्राफिक्स और जबरदस्त टेक्नोलॉजी.

4. एक्स-मैनः एपोकैलिप्स
डायरेक्टरः ब्रयान सिंगर
कलाकारः जेनिफर लॉरेंस, ईवान पीटर्स, जेम्स मैक्एवॉय और माइकेल फासबेंडर
कभी न मर सकने वाले म्युटेंट एपोक्लिप्स से लड़ने के लिए प्रोफेसर एक्स और रेवन युवा एक्स-मैन की टीम बनाएंगे, जिसमें अलग-अलग हुनर दिखाने वाले म्युटेंट शामिल होंगे.

5. इनडिपेंडेंस डेः रिसर्जेंस
डायरेक्टरः रोलां एमेरिच
कलाकारः जोइ किंग, मैका मुनरो और लायम हेम्सवर्थ
एमेरिच दो दशक बाद फिल्म के सीक्वल के साथ लौटेंगे. इस बार फिर धरती को खतरा पैदा हो गया है और कुछ जांबाज इसकी रक्षा करेंगे.

6. स्टार ट्रैक बियॉन्ड
डायरेक्टरः जस्टिन लिन
कलाकारः क्रिस पाइन, जो सल्डाना, साइमन पेग, इदरिस अल्बा, जकरी क्विंटो
कैप्टेन किर्क, स्पॉक और उनकी टीम एक अजनबी-वीरान ग्रह पर फंस जाते हैं, फिर एक अजनबी खतरे से उनकी जंग शुरू हो जाती है.

7. कुंग फू पांडा-3
डायरेक्टरः
जेनिफर यू नेल्सन, अलजेंद्रो कार्लोनी
कलाकारः एंजेलिना जोली, जैकी चैन, डस्टिन हॉफमैन (वॉयस)
इस बार पांडा पो अकेला नहीं होगा, पांडाओं का पूरा गांव होगा और जब इतने ढेर सारे पांडा कूंग फू करेंगे तो मजा दोगुना नहीं तिगुना तो होगा.

8. सुसाइड स्कवाड
डायरेक्टरः
डेविड ऐयर
कलाकारः जेयर्ड लेटो, विल स्मिथ, मार्गट रॉबी, कारा डेलविन
सोचिए अगर सरकार सबसे खौफनाक विलेन्स को अगर कोई ऑपरेशन सोचें तो क्या होगा, बस जेल में बंद कुछ खलनायकों की फौज ऐसे ही ऑपरेशन को अंजाम देती दिखेगी.

9. वॉरक्राफ्ट
डायरेक्टरः डंकन जोन्स
कलाकारः पॉला पैटन, डेनियल वू और ट्रेविस फिमल
जब किसी वीडियोगेम पर फिल्म बनती है तो उसके देखने वालों की संख्या दोगुनी हो जाती है, चाहे फिल्म ‘हिटमैन’ हो ‘रेजिडेंट ईविल’ या फिर ‘साइलेंट हिल्स’. यह भी कुछ ऐसी ही फिल्म है.

10. डैडपूल
डायरेक्टरः टिम मिलर
कलाकारः रेयान रेनॉल्ड्स, मोरेना बेचारिन, जीना कैरानो और टी.जे. मिलर

रेयान रेनॉल्ड्स अपनी संवेदनशील फिल्मों की वजह से खास पहचान रखते हैं, लेकिन इस बार वे एक्शन भी करेंगे और हंसाएंगे भी. ऐक्शन सुपरहीरो स्टाइल होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button