2017 में 2014 को दोहराना है,सपा-बसपा से मुक्त यूपी बनाना है- केशव मौर्या
News85WebApril 11, 2016

लखनऊ, बीजेपी के नए यूपी चीफ बनने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे केशव प्रसाद मौर्या ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि2017 में 2014 को दोहराना है, सपा-बसपा से मुक्त यूपी बनाना है।
उन्होंने कहा कि 2017 में 2014 को दोहराना है। आने वाले चुनाव में बीजेपी कम से कम 265 सीटें जीतेगी। यूपी को सपा-बसपा से मुक्त करना है। यहां गुंडागर्दी और अपराध चरम पर है।
केशव मौर्या ने कहा कि उन्हें विश्व का शक्तिशाली नेतृत्व मिला है। इतनी बड़ी जिम्मेदारी के बारे में कभी नहीं सोचा था। मौर्या ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके अनुभव के भंडार में मुझे काम करना है। उन्होने कहा कि जो लोग जातिवाद की राजनीति करते हैं, उन्हें पता चल गया है कि जनता क्या चाहती है।
केशव प्रसाद मौर्या शताब्दी एक्सप्रेस से चारबाग स्टेशन पहुंचे। यहां प्रदेश स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहुचंकर फूल-मालाओं, गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों, से उनका जोरदार स्वागत किया।
Related Articles
-
आमिर खान ने बताई सितारे ज़मीन पर की सफलता की वजहDecember 8, 2025
-
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावटDecember 8, 2025
Tags
slideNews85WebApril 11, 2016





