Breaking News

2018 तक, इंटरनेट से जुड़ जाएंगी, देश की सभी ग्राम पंचायतें

internetनई दिल्ली, केंद्र सरकार ने पूरे देश में ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल इण्डिया अभियान के तहत डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंटरनेट कनेक्टिविटी की मजबूती पर जोर दिया है। इसके अंतर्गत देश की सभी ग्राम पंचायतों को 2018 तक इंटरनेट से जोड़ दिया जायेगा। इसके तहत 76 हजार ग्राम पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछ चुकी है। केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 तक देश की सभी ढाई लाख ग्राम पंचायतों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों तक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के तहत इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने की भारतनेट परियोजना के तहत 29 जनवरी, 2017 तक 76,089 ग्राम पंचायतों में कुल एक लाख 72 हजार 257 किलोमीटर लंबाई में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाई जा चुकी है। परियोजना के पहले चरण के तहत मार्च, 2017 तक एक लाख ग्राम पंचायतों को भूमिगत ओएफसी के जरिये जोड़ा जाना है। कम नकदी के इस्तेमाल वाली (लेस कैश) और डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। इंटरनेट सुविधाओं से ई-गवर्नेंस सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच पाएंगी और आम जनता को इसका समुचित लाभ मिल पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *