2018 में ऐसा होगा अक्षय कुमार का धमाका, जबरदस्त तैयारी शुरु

मुंबई, अक्षय कुमार फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग के साथ अपने एक और सिनेमाई सफर की शुरुआत कर रहे हैं। अक्षय ने कहा कि उन्हें अपने प्रशंसकों के प्यार व शुभकामनाओं की जरूरत है। अक्षय कुमार एक्सल इंटरटेनमेंट की फिल्म ‘गोल्ड’ की पहली निर्धारित शूटिंग के लिए लंदन रवाना हुए। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म के अपने पहले लुक को साझा किया है।

अक्षय ने  को पोस्ट किया, फिल्म ‘गोल्ड’ का पहला दिन, हमेशा की तरह आपका प्यार व शुभकामनाएं बनी रहें। फिल्म के पहले लुक में अक्षय मूछें लगाए व एक थैला लटकाएं दिख रहे हैं। फिल्म ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार पहली बार एक्सल इंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर के साथ काम कर रहे हैं। ‘गोल्ड’ का निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं।

इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अभिनेत्री मौनी राय की शुरुआत हो रही है। फिल्म लंदन में 14वें ओलंपिक खेलों में भारत के स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर पहले ओलंपिक पदक की जीत के बारे में है। यह 2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। इस बीच अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ इस साल 11 अगस्त को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button