पेइचिंग, चीन अपने हाईस्पीड रेल नेटवर्क को 2020 तक 30,000 किलोमीटर तक का विस्तार देने की तैयारी में है। चीन ने अपने छोटे शहरों में भी ग्रोथ को तेज करने के लिए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ी रकम खर्च करने का फैसला लिया है। इसके अलावा चीन अपने अर्बन रेल ट्रांजिट सिस्टम में भी 3,000 किलोमीटर का इजाफा करने की तैयारी में है।
चीन के स्टेट काउंसिल इन्फर्मेशन ऑफिस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक चीन का हाईस्पीड रेल नेटवर्क देश के 80 फीसदी बड़े शहरों से होकर गुजरेगा। इसी साल की शुरुआत में चीन ने पहली बार एक निजी कंपनी के साथ 420 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से इंटर सिटी रेल सर्विस डिवेलप करने का समझौता किया था। 2020 तक चीन ने रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार 403 अरब डॉलर खर्च करने की योजना बनाई है।