Breaking News

2022 तक इंसानों और मशीनों के गठजोड़ से 13.3 करोड़ नयी नौकरियों का सृजन

दुबई, आर्थिक सहयोग और विकास (ओईसीडी) का अनुमान है कि 2022 तक इंसानों और मशीनों के गठजोड़ से 13.3 करोड़ नयी नौकरियों का सृजन होगा। विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में यहां कहा गया है कि इससे 7.5 करोड़ नौकरियां खत्म भी हो सकती हैं।

ओईसीडी ने चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए काम कर रही विभिन्न देशों की सरकारों और संस्थाओं को गरीबी हटाने के लिए, असमानता खत्म करने को, भेदभाव से मुकाबले और कोई भी तबका पीछे ना छूट जाए, इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी में बदलाव से उत्पन्न अवसरों का इस्तेमाल और करीब से करने का आह्वान किया।

दुबई में चल रहे सातवें विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में ‘चौथी औद्योगिक क्रांति के युग में अर्थव्यवस्था के भविष्य’ विषय पर आयोजित एक सत्र में ओईसीडी के महासचिव जोस एंजल गूरिया ने कहा कि यह महत्वपूर्ण बात है कि विभिन्न देश डिजिटल प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर रहे जो समानता पैदा करने वाला बड़ा औजार है।