राज्यसभा सदस्य और प्रसिद्ध वकील केटीएस तुलसी संसद भवन साइकिल से पहुंचे। उन्होने राजधानी दिल्ली में बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को लेकर सांकेतिक रुप से अपनी चिंता जताते हुए यह कदम उठाया। तुलसी लुटियन्स जोन में मोती लाल नेहरू मार्ग स्थित अपने आवास से साइकिल से संसद भवन पहुंचे। तुलसी ने कहा कि यह हमारे बच्चों के लिए मेरा छोटा सा योगदान है। मैंने टीवी पर उन्हें अपील करते देखा है कि मैं इस माहौल में सांस नहीं ले सकता और हम क्या कर रहे हैं। हम उनसे उनका भविष्य छीन रहे हैं। मैंने अपने सभी जूनियर सहयोगियों से मेट्रो से यात्रा करने को कहा है। इसके साथ ही तुलसी ने कहा कि संसद में मैं जाहिर तौर पर सभी को इस बारे में कहूंगा। तुलसी ने कहा कि उन्हें साइकिल चलाने का शौक है और दूसरे लोगों को भी इसके इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी यूरोपीय, पश्चिमी देशों में लोग साइकिल चलाते हैं। मैं बेल्जियम की महारानी को साइकिल पर चलते और अपने जन्मदिन पर बधाई स्वीकार करते देखा है।