Breaking News

इराक में कोरोना के 2110 नये मामले, कुल संक्रमित 83,867

बगदाद, इराक में बुधवार को कोरोना के 2,110 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83,867 हो गई है।

इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से इस दौरान 87 मौत हुई हैं जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 3,432 हो गई है। इस दौरान इराक में कोरोना से 1,839 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 52,261 हो गई है।

वहीं इराक के स्वास्थ्य मंत्री हसन अल तमीमी ने पुष्टि की कि कोरोना वायरस के मरीजों की इलाज के लिये बगदाद अंतर्राष्ट्रीय मेले स्थल के पास में अस्पताल पूरी तरह से तैयार है।