ला पाज (बोलीविया), दुनिया की सबसे जटिल मोटरस्पोर्ट्स रेस में शुमार दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में होने वाली डकार रैली का अगले साल होने वाला आगामी संस्करण अब तक की सबसे जटिल रैली होगी। बोलीविया के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री मार्को माचिकाओ ने यह बात कही है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑफ रोड रेस डकार रैली के फ्रांसीसी आयोजक आमौरी स्पोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (एएसओ) ने पेरिस में एक समारोह के दौरान डकार रैली-2017 की रूट का खुलासा किया। माचिकाओ ने इस दौरान पत्रकारों से रेस के कार्यक्रम और अन्य ब्यौरों की जानकारी दी। 2 जनवरी, 2017 को डकार रैली-2017 की शुरुआत पराग्वे के आसुनसियोन से होगी। रैली पूरे बोलीविया से गुजरते हुए अर्जेटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में संपन्न होगी।
12 दिनों तक चलने वाली इस रेस को आयोजकों ने जटिलतम से रू-ब-रू होने जैसा बताया है। माचिकाओ ने कहा, हमेशा की तरह रास्ते तो जटिल होंगे ही चालकों को दक्षिण अमेरिका के अधिकतम तापमान वाले इलाकों से गुजरना होगा और चालक पहली बार बोलीविया के पहाड़ी रेतीले मार्ग से गुजरेंगे। उन्होंने कहा, चढ़ाई और मौसम के लिहाज से रैली में छह चरण बेहद जटिल होंगे। सबसे अहम बात यह है कि ये सारे चरण सर्वाधिक लंबे, करीब 500 किलोमीटर के होंगे। डकार रैली-2017 में रेसर कुल 9,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। डकार रैली को जीतना तो अलग है इसे सफलतापूर्वक पूरा करने वाला भी इसे एक उपलब्धि के तौर पर देखता है। भारत की बात की जाए तो अब तक सिर्फ एक रेसर सी. एस. संतोष ही इसे पूरा कर पाएंगे और इस बार वह हीरो मोटरस्पोर्ट्स टीम की ओर से डकार रैली में हिस्सा लेंगे।