Breaking News

अक्षय यादव को मिल सकती है चेतावनी

akshayनई दिल्ली,  लोकसभा में कागज फाड़कर अपनी राजनीतिक पहचान बनाने की सपा सांसद अक्षय यादव की कोशिश को स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बेहद गंभीरता से लिया है। लोकसभा सचिवालय सूत्रों ने बताया कि सदन के भीतर इस असंसदीय आचरण के लिए स्पीकर सोमवार को अक्षय यादव को सख्त चेतावनी देने के लिए तलब कर सकती हैं।
लोकसभा में गुरुवार को अपने विरोध का इजहार करने के लिए अक्षय ने सदन में हंगामा करते हुए कागज फाड़कर फेंका जिसका एक टुकड़ा स्पीकर के उपर भी गिरा। सदन की परिपाटी के हिसाब से सांसद का यह व्यवहार नियमों के खिलाफ था जिसकी स्पीकर ने उसी समय आसन से निंदा की। मगर सांसद के इस आचरण की फाइल अभी बंद नहीं हुई है। सचिवालय सूत्रों के अनुसार अक्षय पर सदन में भले ही कार्रवाई की मांग की गई हो। मगर पहली बार सांसद बने युवा अक्षय पर किसी कार्रवाई की बजाय स्पीकर उन्हें बुलाकर फटकार लगाते हुए चेतावनी दे सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *