अंकारा, तुर्की में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2165 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 357693 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्री फहरेतिन कोका ने इसकी जानकारी दी।
श्री कोका ने ट्वीट कर बताया कि आज 2165 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 357693 हो गयी है जबकि 74 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 9658 हो गयी है।
इस दौरान 1493 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 311520 हो गयी है। उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गत 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था।