नोएडा, वाहन निर्माता कंपनी निसान इंडिया ने नई ‘टेरेनो’ लांच कर दी है। कंपनी ने 22 आकर्षक फीचर्स के साथ नई ‘टेरेनो’ को बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसे पांच वेरिएंट में पेश किया है, जो पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मौजूद है।
इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है, जबकि अधिकतम कीमत 13.60 लाख रुपये है। इन 22 फीचर्स में नए प्रीमियम ड्यूल टोन इंटीरियर, क्रूज कंट्रोल, 7.0 टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो/फोन कंट्रोल, वन टच लेन चेंज इंडीकेटर, एंटी-पिच ड्राइवर विंडो और न्यू स्टीयरिंग व्हिल डिजाइन है। नई ‘टेरेनो’ में 6-स्पीड एडवांस्ड ऑटो ड्राइव हैं। इसके साथ ही कंप्यूटर संचालित गियरशिफ्ट है। कार लांच के मौके पर निसान इंडिया के अध्यक्ष गुइलॉम सिकार्ड ने कहा, नई निसान ‘टेरेनो’ ग्राहकों की पसंद और उनकी जरूरत के अपने उद्देश्य पर नजर रखे हुए है। नई ‘टेरेनो’ के जरिए ग्राहक अधिक सुविधाजनक तरीके से गाड़ी चला सकेंगे। इसके इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं और स्मार्ट फीचर्स जोड़े गए हैं। ये 22 नए स्मार्ट फीचर्स हमारे ग्राहकों को अधिक सशक्त बनाएंगे। इससे ग्राहक अधिक किफायती एवं सुविधाजनक ढंग से यात्रा का अनुभव उठा सकेंगे।
गुइलामे सीकार्ड ने कहा, हमने पूर्व में जो योजना की घोषणा की थी, उसके तहत हमारे पास दिलचस्प उत्पादों की सूची है। इस साल नये टेरानो के अलावा हमारे पास हाइब्रिड एक्सट्रेल होगा जिसमें हम 2017 के अंत में पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत कुछ प्रमुख वैश्विक बाजारों में होगा जहां हाइब्रिड एक्स ट्रेल पेश की जाएगी। कंपनी के प्रबंधन ने पर्यावरण अनुकूल वाहन लाने का फैसला किया है जिसका कारण इसका महत्वपूर्ण बाजार होना है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने एसयूवी एक्स ट्रेल का हाइब्रिड संस्करण (बिजली से चलने वाला) साल के अंत तक पेश करेगी। कंपनी तेजी से बढ़ रहे एसयूवी खंड में अपने उत्पादों की संख्या बढ़ाने पर गौर कर रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए नये संस्करण पेश किये जा रहे हैं। इसके अलावा कंपनी स्पोर्ट्स हैचबैक तथा एक्जक्यूटिव सेडान खंड पर भी ध्यान दे रही है। कंपनी ने इस खंड में 2021 तक आठ नये वाहन पेश करने की योजना बनायी है। क्या है नई निसान टेरानो में…. निसान ने अपडेटेड टेरानो में 22 नए फीचर जोड़े हैं।
एसयूवी को इंटिरियर अपडेट दिया गया जिसके तहत डुअल टोन कलर स्कीम, 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। इंटिरियर में नए स्टेरिंग व्हील्स भी दिए गए हैं। वहीं ग्राहकों को नए टेरानो के एक्सटिरियर में बहुत कम बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके एक्सटिरियर में पहले की ही तरह स्मॉल और बोल्ड फ्रंट ग्रिल के साथ क्रोम और ब्लैक बेजेल में डबल लैंप हेडलैम्प्स नजर आएंगे। इसके अलावा आपको इस नए एसयूवी के रियर बंपर और टेललाइट डिजाइन में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। निसान टेरानो को पहली बार मार्च 2013 में लांच किया गया था, उसके बाद कंपनी ने अपने एसयूवी में अक्तूबर 2016 में एएमटी गेयरबॉक्स दिया था। ये रेनोल्ट डस्टर के साथ अपना प्लेटफॉर्म शेयर करता है। पैट्रोल और डीजल ऑप्शन के साथ आई नई टेरानो:- अप्रैल 2016 से फरवरी 2017 के दैरान कंपनी ने इस एसयूवी के 7,973 यूनिट्स की बिक्री की थी। नए निसान टेरानो में कोई मैकेनिकल चेंज देखने को नहीं मिला इसलिए ये 1.6एल पैट्रोल इंजन और दो 1.5एल डीजल इंजन (85 पीएस – 110 पीएस) ऑप्शन के साथ ही बाजार में उपलब्ध रहेगा। कुल मिलाकर ऑफर में 4 वेरिएंट ग्राहकों को मिलेंगे। हालांकि एएमटी गेयरबॉक्स इसके टॉप एंड वेरिएंट एक्सवी डी पीआरई 110 पीएस पर ही उपलब्ध रहेगा।